क्या वाकई किराना बैग से संक्रमण का खतरा है, उसे डिसइंफेक्ट करना जरूरी है?

क्या वाकई किराना बैग से संक्रमण का खतरा है, उसे डिसइंफेक्ट करना जरूरी है?

सेहतराग टीम

इस बात से कोई सुबूत नहीं है कि किसने के सामान से कोरोना वायरस का संक्रमण होता है। दुकान में किराने या अन्य सामान को खरीदते समय संक्रमण का सबसे बड़ा खतरा सामान नहीं बल्कि वे लोग हो सकते हैं, जिनके आसपास से आप गुजरते या खड़े होते हैं। रुस्टर यूनिवर्सिटी के माइक्रोबायोलॉजिस्ट डोनाल्ड शेफनर ने इसी तरह की सारी गलतफहमियों को दूर किया है।

पढ़ें- Covid-19: जानिए भारत में कोरोना के कुल कितने मामले हैं?

क्या किराने के बैग को तीन दिन तक बाहर रखें

यह केवल मूर्खता होगी। क्या दूध, आइसक्रीम, फल-सब्जी या मांस को तीन दिन तक बाहर रखा जा सकता है। कतई नहीं, इससे तो खाद्य पदार्थ खाने लायक ही नहीं रह जाएंगे। हालांकि इस तरह की सलाहों के पीछे कुछ तथ्यात्मक आशंकाएं जरुर हैं। दरअसल, वायरस कमरे के तापमान में धीरे-धीरे निष्क्रिय होता है, आठ घंटे में आधे से ज्यादा निस्तेज हो चुका होता है। दरअसल, यह मानकर यह सुझाव दिया गया कि सामान वायरस से दूषित हो सकता है और उसे झूने से बीमारी जकड़ लेगी, लेकिन यह एकदम गलत है।

क्या सारे शापिंग बॉक्स और बैगों से खतरा है?

इस सुझाव का कोई बैज्ञानिक आधार नहीं है। अगर बाहर से आने वाले खाद्य पैकेट के संक्रमित होने की आशंका है तो भी सिर्फ यही सलाह होगी कि किसी भी खाद्य सामाग्री को खाने से पहले अपने हाथों को अच्थी तरह से धोलें, क्योंकि खाने में किसी तरह का संक्रमण आपके खुद के हाथ ही दे सकते हैं।

साबुन नहीं सिर्फ ठंडे पानी से धोएँ फल-सब्जी

साबुन से ताजी खाद्य सामाग्री को धोने की बात तो सोचिए भी नहीं। क्यंकि साबुन का अंश पेट में जाने पर मतली, उल्टी या डायरिया भी हो सकता है। साबुन आदि को घाद्य सामाग्री की टसफाई के लिए बनाया ही नहीं गाय है। एफडिय़ए समेत सभी विशेषज्ञों को सिफारिश है कि ताजे फल-सब्जी को ठंडे पानी से हो धोना चाहिए।

क्या बार-बार इस्तेमाल होने वाले थैलों से खतरा है?

पुन: इस्तेमाल लायक थैला एक अच्छी पंसद है। हां, इन्हें महामारी ही नहीं, आम दिनों में भी नियमित रुप से धोते रहना बेहतर होगा। सैद्धांतिक रुप से किराना स्टोर में ले जाते समय इन थैलों में भी रोगाणु आ सकते है। ऐसे स्टोर में आपके आसपास मौजूद किसी संक्रमित व्यक्ति के जरिए संभव है। मेरा सुझाव है ऐसे बैंगों को गाड़ी में या घर के एकांत जगह में ही रखना सुरक्षित होगा। डर हो तो तत्काल उन्हें धो लीजिए। इसके अलावा किराने के सामान को दराज में रखते समय और उसके बाद हाथ अच्छे से धोना जरुरी है।

किराना स्टोर में खतरा कैसे कम किया जाए?

की किराना स्टोर घुसते समय सैनिटाइजर देने के साथ सैनिटाइज ग्रॉसरी कार्ट भी उपलब्ध कराते है. ग्राहक को दोनों चीजों का लाभ लेना चाहिए. साथ ही, खतरे से बचने के लिए स्टोर से जल्द से जल्द बाहर निकलना जरुरी है। इसके लिए खरीदे जाने वाले सामान की सूची रखें, फटाफट सामान उठाएं, फैसा चुकाएं और बाहर आ जाएं।सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन किया जाना3 अनिवार्य है. आसपास के दूसरे व्यक्ति से 6 फुट की दूरी अवश्य रखें। स्टोर से निकलकर सैनिटाइजर इस्तेमाल करें और फिर घर में घुसने से पहले भी सामान घर में रखकर थैले जल्द से जल्द अलग-थलग या गाड़ी में रख दें।

 

इसे भी पढ़ें-

अमेरिका में चीन के प्रोफेसर की हुई हत्या, कोरोना पर कर रहे थे शोध

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।